शब्बीर अहमद, भोपाल। बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल (Ajay Jamwal) पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) पर निशाना साधा है। विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल पर की गई टिप्पणी अमर्यादित है। भूपेश बघेल का बयान राजपूत समाज (rajput society) का अपमान है। भूपेश बघेल को विधानसभा चुनाव में अभी से हार का डर सताने लगा है। लिहाजा इस तरह का बयान दे रहे हैं।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट कर लिखा कि- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल को लेकर की गई अमर्यादित और शर्मनाक टिप्पणी निंदनीय है। उनका यह अशोभनीय बयान न सिर्फ राजनीतिक शिष्टाचार पर आघात है बल्कि उन्होंने राजपूत समाज का भी अपमान किया है।
पुलिस टीम पर चोरों का हमलाः थाना प्रभारी को रॉड और लाठियों से पीटा, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
भूपेश जी यह अच्छे से जानते हैं कि अजय जामवाल जी की संगठनात्मक कार्य कुशलता के चलते पूर्वोत्तर राज्यों में कमल खिला है। इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में हार का डर उन्हें अभी से सताने लगा है। इस शर्मनाक बयान के लिए उनको और कांग्रेस को माफी मांगना चाहिए।
जानिए क्य़ा है पूरा मामला
बता दें कि बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल छत्तीसगढ़ प्रवास पर आए थे। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि हंटर वाली के हंटर से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ा। अब जामवाल(jamwal) आए हैं, जाम देकर सबको मस्त कर चुके हैं। अध्यक्ष से लेकर नेता प्रतिपक्ष तक बदले जा चुके हैं, जिससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ेगा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक