नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ में लोकसभा के तीसरे चरण का मतदान की तारीख सामने आ चुकी है। 7 मई को छत्तीसगढ़ के 7 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां ज़ोरों पर है। वहीं चुनावी तैयारियों को लेकर विधायक अनुज शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। 

प्रदेश की सभी सीटों पर भाजपा मजबूत : BJP

विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि, हम हर सीट पर मजबूत हैं। प्रदेश में 11 की 11 सीट हम जीत रहे हैं। हमारा प्रत्याशी पहले तय नहीं होता है, लेकिन हमारे कार्यकर्ता जमीन पर आ जाते हैं, काम करना शुरू कर देते हैं। हमारा कार्यालय पहले खुल जाता है। हमारे पार्टी का काम पहले शुरू हो जाता है, प्रत्याशी बाद में तय होता है।

रायपुर सीट में ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे

यह हमारी बीजेपी की नीति है। हम जिस कार्यलय में बैठे हैं, इस कार्यालय का उद्घाटन पहले हो चुका था। हम लोगों की पहले से ही तैयारी रहती है। हम अपने पिछले परफॉर्मेंस को और बेहतर करने के लिए की कोशिश करते हैं। रायपुर लोकसभा से हम लोग नया रिकार्ड बनाने वाले हैं। बृजमोहन अग्रवाल रायपुर सीट से ऐतिहासिक वोटों से जीतेंगे। यह जीत इतनी बड़ी मार्जिन से होगी कि, कभी इतने बड़े मार्जिन से नहीं जीते होंगे। इतने बड़े मार्जिन से रायपुर की जीत होगी।