राकेश चतुर्वेदी, भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दंगल में सियासी पटकनी जारी है. बीजेपी-कांग्रेस लगातार एक दूसरे पर वार-पलटवार कर रहे हैं. चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों की दो सूची जारी कर दी है. जिसमें बीजेपी ने कुल 79 प्रत्याशियों को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने अबतक एक भी प्रत्याशियों की लिस्ट नहीं जारी की है. जिसको लेकर बीजेपी और बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. इसी बीच एमपी बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस की सूची पर तंज कसा है.

एमपी बीजेपी ने अपने सोशल मीडिया पर एक्स (X) पर लिखा, ”सभी सर्वे में कमलनाथ और कांग्रेस नेता हार रहे हैं, इसलिए सूची भी नहीं निकाल पा रहे हैं.” कार्टून में लिखा, ”5 बार कराया सर्वे, 11 तरह से लिया इनपुट, फिर एक सूची नहीं जारी कर पाई कांग्रेस. सभी सर्वे में तो हार रहे हैं, प्रत्याशियों की सूची कैसे जारी करें.”

बता दें कि एमपी कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है. लिस्ट जारी करने को लेकर अबतक कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा रहीं. बताया जा रहा है कि नेताओं के बीच कुछ प्रत्याशियों को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है. जिसके चलते सूची जारी करने में देरी हो रही है. इधर, कांग्रेस के कई नेताओं ने पितृपक्ष के बाद सूची जारी होने के संकेत दिए हैं. हालांकि आज शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी.

MP मिशन 2023: जनता के सामने सबकी अपनी अपनी गारंटियां, कौन करेगा पूरी? BJP-CONG ने लगाई वादों की झड़ी, पढ़िए पूरी खबर

बताया जा रहा है कि इस बैठक में एमपी चुनाव के लिए बनाई गई पहली लिस्ट को हरी झंडी मिलने की संभवाना है. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम पर बना सस्पेंस खत्म होने के आसार हैं. खड़गे की अध्यक्षता में पहली लिस्ट जारी करने सहित प्रत्याशी चयन को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में आज 150 सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हो सकता है. बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला मौजूद रहेंगे.

शिवराज ने पूछा- ‘मामा को मुख्यमंत्री बनना चाहिए या नहीं’, मंच से दिलवाया ये संकल्प, VIDEO वायरल 

गौरतलब है कि बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर दी. पहली लिस्ट में 39 और दूसरी में भी 39 उम्मीदवारों के नाम हैं. दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है. केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है. इसके अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को भी इंदौर-1 से उम्मीदवार बनाया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus