अमृतांशी जोशी, भोपाल। 11 नगरपालिक निगम, 36 नगरपालिका और 86 नगर परिषद में 17 जुलाई को मतगणना होगी। मतगणना में गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए कमलनाथ का हलीकॉप्टर (Kamal Nath helicopter) तैयार रहेगा। वहीं कमलनाथ के हेलीकॉप्टर से निगरानी पर बीजेपी ने निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी ने कमलनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि- अंकल ने निकाय चुनाव परिणाम (civic election result) के दिन भी घूमने का जुगाड़ कर लिया। कभी तो जमीन पर आ जाओ सर।
बीजेपी प्रवक्ता पंकज चतुर्वेदी (BJP spokesperson Pankaj Chaturvedi) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- अंकल ने कल चुनाव परिणाम वाले दिन भी हेलीकॉप्टर से घूमने का जुगाड़ बना लिया। कभी तो ज़मीन पर आ जाओ सर @OfficeOfKNath जी। वैसे परिणाम तो आपको ज़मीन दिख ही देंगे। @INCMP
बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ विशेष चुनाव कंट्रोल रूम में बैठकर 133 नगरीय निकायों के परिणाम पर रविवार को नजर रखेंगे। लीगल टीम के साथ किसी भी शहर में पहुंचने के लिए पूर्व सीएम का हेलीकॉप्टर भी तैयार रहेगा। इससे मतगणना में कहीं भी गड़बड़ी हुई तो कमलनाथ तुरंत हलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। कमलनाथ प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ मोबाइल पर संवाद के लिए भी मौजूद रहेंगे। पूरी लीगल टीम भी नियम कानून कायदे के दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक