शब्बीर अहमद, भोपाल। विधायक लक्ष्मण सिंह ने ग्वालियर-चंबल में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव को कम करने के लिए पूर्व मंत्री और दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की वकालत की है. जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. बीजेपी ने लक्ष्मण सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता आदिवासी, दलित की बात करते हैं, लेकिन जब पद देने का मौका आता है, तब वंशवाद चलाते हैं.
इसे भी पढ़ें : चंबल में डकैतों का आतंक जारी, कांग्रेस ने BJP और पुलिस पर लगाया गु्ड्डा गुर्जर को संरक्षण देने का आरोप
बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस नेता हमेशा पिछड़ा वर्ग, दलित और आदिवासियों की खूब बात करते हैं, लेकिन उन्हें जब पद देने की बात सामने आती है तो, अपना वंशवाद चलाएंगे- बेटा-बहू को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने कहा कि रामनिवास रावत ग्वालियर चंबल संभाग के कार्यकारी अध्यक्ष हैं. कांग्रेस उनका हक मार रही है. रामनिवास रावत भी पिछड़ा वर्ग के हैं, ऐसे में उजागर होता है कि कांग्रेस वंशवादी है, समाजवादी नहीं.
इसे भी पढ़ें : ‘महाराज’ से टक्कर लेंगे राघौगढ़ के ‘राजकुमार’, ग्वालियर चंबल संभाग की कमान सौंपने की चाचा ने की वकालत
बता दें कि मध्य प्रदेश में आगामी उपचुनाव और 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस में युवा नेतृत्व को जगह देने की मांग उठने लगी है. चाचौड़ा से कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने अपने भतीजे जयवर्धन सिंह को सिंधिया के सामने ग्वालियर संभाग का कार्यकारिणी का अध्यक्ष बनाने की वकालत की है. उन्होंने कहा कि यदि जयवर्धन को ग्वालियर चंबल संभाग का अध्यक्ष बनाया जाए. जिससे वह सिंधिया से टक्कर ले सके.
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस में ही ‘दिग्गी राजा’ की फजीहत, कार्यकर्ताओं ने लगाए ‘दिग्विजय सिंह हाय-हाय’ के नारे
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक