रायपुर. प्रदेश में चल रही धान खरीदी को लेकर बीजेपी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि धान खरीदी का सारा पैसा केंद्र का है. कांग्रेस मुफ्त का चंदन घिस रही है.
अरुण सावे ने कहा कि कांग्रेस का धान खरीदी में क्रेडिट लेना ऐसा ही है जैसे बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. अरुण साव के ये भी कहा कि धान खरीदी की 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार दे रही है. साव ने प्रेसवार्ता के दौरान खाद्य मंत्री को तोतला कहते हुए कहा कि खाद्य मंत्री तोतली भाषा में क्या बोलते हैं, समझ भी नहीं आता.
मंत्री अमरजीत का पलटवार
साव के इस बयान पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने पलटवार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार हमें कोई पैसा नहीं देती है. हम राज्य सरकार के संसाधन से धान खरीदते हैं. उन्हें तो इस योजना की जानकारी ही नहीं है. बता दें कि प्रदेश सरकार ने 110 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य रखा था. जिसमें से एक करोड़ मीट्रिक टन धान की खरीदी तय समय से पहले की जा चुकी है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक