राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी के बीच ट्विटर फॉलोअर्स पर वार शुरु हो गई है। ट्विटर पर एमपी बीजेपी से ज्यादा फॉलोअर्स कांग्रेस के हैं। कांग्रेस के फॉलोअर्स ज्यादा होने के मामले में बीजेपी आईटी सेल प्रदेश प्रभारी शिवराज सिंह डाबी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कांग्रेस के फॉलोअर्स को फर्जी करार दिया है। डाबी ने कहा कि कांग्रेस के लगभग 48%फॉलोअर्स फर्जी हैं। इसमें ज्यादातर फॉलोअर्स ने जिंदगी में कभी भी ट्वीट नहीं किए। हज़ारों एकाउंट तो ऐसे हैं जिनके जीरो फॉलोअर्स हैं। अगस्त 2019 में जिस कांग्रेस के मात्र 3 लाख फॉलोअर्स होते थे, वो मात्र 15 महीने में 9 लाख पहुंच गए।
डाबी ने कहा कि कांग्रेस के फर्जी फॉलोअर्स पाकिस्तान और अरब देशों से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस की पोस्ट पर अधिकतर इन्हीं एकाउंट से रिट्वीट होते हैं। डाबी के मुताबिक ट्विटर पर कांग्रेस के कुल फर्जी फॉलोअर्स 4,38,721 हैं। हज़ारो की संख्या में ऐसे अकाउंट है जिनके फॉलोअर्स 0 से 5 के बीच में है। इनके प्रोफाइल फोटो भी नहीं है। यह जो फर्जी अकाउंट्स है वे एक भी ट्वीट नहीं करते हैं मात्र कांग्रेस की पोस्ट पर रिट्वीट की संख्या बढ़ाते हैं। डाबी ने कहा कि कांग्रेस का बस चले तो इलेक्शन कमीशन को ही हटा दे और सिर्फ फॉलोअर्स की संख्या पर ही उम्मीदवार को विजय घोषित कर दे।
इसे भी पढ़ें ः EXCLUSIVE : आडवाणी की तरह MP में BJP के दर्जन भर से ज्यादा दिग्गज जाएंगे मार्गदर्शन मंडल में, इन नामों की है चर्चा
खुद के बचाव के लिए कह रही
इधर बीजेपी के दावे पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। मामले में कांग्रेस आईटी सेल के उपाध्यक्ष अभिनव बरोलिया का बयान सामने आया है। अगर कांग्रेस के फॉलोअर फर्जी हैं तो बीजेपी खुद के फॉलोअर भी चेक कर ले। फर्जी अकाउंट ट्विटर खुद ही डिलीट कर देता है। फॉलोअर कम हैं तो खुद के बचाव के लिए बीजेपी ऐसा कह रही है।
क्या मोदी के भी फॉलोअर फर्जी हैं ?
उधर अब इस मामले में पूर्व केन्द्रीय मंत्री अरुण यादव सामने आ गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बीजेपी बताए क्या नरेंद्र मोदी के 4.5 करोड़ फॉलोअर फर्जी हैं? अमित शाह के 1.4 करोड़ और शिवराजजी के 40 लाख फॉलोअर फर्जी हैं? या फिर बीजेपी वालों को फेकफोबिया हो गया है।
बीजेपी पर कांग्रेस भारी
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर कांग्रेस ने बीजेपी को मात दे दी है। कांग्रेस के फॉलोअर बीजेपी से ज्यादा हैं। बीजेपी के ट्विटर में 7 लाख 82 हजार हैं। वहीं कांग्रेस के बीजेपी से तकरीबन डेढ़ लाख ज्यादा फॉलोअर हैं। कांग्रेस के 9 लाख 17 हजार फॉलोअर हैं। इधर बीजेपी 244 लोगों को ट्विटर पर फॉलो करती है। उधर कांग्रेस 222 लोगों को ही फॉलो करती है।
इसे भी पढ़ें ः एमपी में 1 जुलाई से नहीं खुलेंगे स्कूल, टीवी और ऑनलाइन पढ़ाई रहेगी जारी
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक