कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। पार्टी के खिलाफ लगातार बयान देने के बाद उनके ऊपर यह बड़ी कार्रवाई की गई है। वहीं अब उनके निष्कासन पर मध्य प्रदेश में राजनीतिक माहौल गर्म है। इस मामले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा भारत को बैंक करप्ट करने की थी।
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि कांग्रेस स्वतः ही बैक करप्ट हो चुकी है। पार्टी की न कोई सोच है, न कोई विचारधारा है और न कोई नीति है। केवल स्वतः की सोच है। जो पार्टी भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण को नकारेगी पूरा देश नकार देगा जैसा पिछले 10 सालों में नकारा है।
वहीं कट्टर हिंदूवादी नेता पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि आचार्य प्रमोद कृष्णम के कांग्रेस से निष्कासन से इस बात का खुला संकेत मिला है कि पार्टी में अब राम भक्तों और सनातन संस्कृति को चाहने वालों के लिए कोई जगह नहीं बची है। प्रमोद कृष्णम का सिर्फ इतना ही अपराध था कि उन्होंने राम मंदिर आमंत्रण का बहिष्कार करने पर खुलकर कांग्रेस के हाईकमान को फिर से विचार करने के लिए कहा था।
उनका इतना ही अपराध था कि उन्होंने कहा था कि भाजपा से लड़ो लेकिन राम से नहीं लड़ा जा सकता है। इसलिए मैं तो यही कहूंगा कि कांग्रेस में जो भी राम भक्त हैं, जो भी सनातनी हैं, वह समय रहते बाइज्जत खुद को बाहर कर ले तो अच्छा रहेगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक