शब्बीर अहमद, भोपाल: मंगलवार की देर रात तक सीएम हाउस में चली भाजपा की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में पार्टी ने अपनी दूसरी और तीसरी सूची के प्रत्याशियों से फीडबैक लिया. बता दें कि दूसरी सूची में पार्टी ने 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की थी, जबकि तीसरी सूची में सिर्फ एक नाम मोनिका भट्टी का था.

इस बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर जैसे तमाम बड़े नेता मोजूद रहे. बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही सोशल मीडिया से लेकर जमीनी संगठन तक की रणनीति बनाई गई.

कैलाश विजयवर्गीय का कांग्रेस पर हमला: कहा- ‘कांग्रेस को वोट देना मतलब पाकिस्तान का समर्थन करना, वोट के लिए करती है विशेष वर्ग का समर्थन’

बैठक के बाद सीधी से उम्मीदवार और सांसद रीति पाठक का एक बयान भी सामने आया. उन्होंने केदार शुक्ला को लेकर कहा कि वे अपना काम कर रहे हैं, हम अपना काम कर रहे हैं. केदार शुक्ला यात्रा निकाल रहे हैं उन्हें निकालने दो, स्वागत है. वे पार्टी के निर्देश का पालन कर रही हैं. बता दें कि बीजेपी ने केदार शुक्ला का टिकट काटकर रीति पाठक को उम्मीदवार बनाया है.