नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ के शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में 7 जुलाई सोमवार से भाजपा का सबसे बड़ा प्रशिक्षण शिविर होने जा रहा है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में सीएम विष्णुदेव साय, छत्तीसगढ़ के सभी सांसद और विधायक शामिल होंगे. सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी समेत कई नेता आज रात में दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस से अंबिकापुर रवाना हुए, जहां से मैनपाट प्रशिक्षण स्थल जाएंगे.

मैनपाट रवाना होने से पहले रेलवे स्टेशन पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, मैनपाट में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन है. तीन दिन तक प्रशिक्षण शिविर चलेगा. BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करेंगे. तीन दिन विभिन्न विषयों पर व्याख्यान होगा. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन कार्यक्रम में आएंगे. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीएल संतोष के साथ विषय विशेषज्ञ भी आएंगे. प्रशिक्षण शिविर से विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहयोग मिलेगा. सीएम ने कहा, ट्रेन की यात्रा हमेशा स्मृतियों को ताजा कर देती है.

कांग्रेस की बैठक पर विजय शर्मा बोले – मुझे खरगे के मोबाइल की चिंता

प्रशिक्षण शिविर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, तीन दिन तक भाजपा का प्रशिक्षण शिविर है. मूल्यवान, सिस्टोमेटिक तरह से प्रशिक्षण होगा इसलिए सभी को प्रशिक्षण में रहने की इच्छा रहती है. प्रशिक्षण शिविर पर कांग्रेस के तंज पर शर्मा ने कहा, भाजपा मानती है कि जीवनभर अभ्यास की जरूरत होती है. कोई अगर सर्व ज्ञाता हो गया हो तो अलग बात है. कांग्रेस की बैठक पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा, मुझे खरगे जी के मोबाइल की चिंता है.

BJP प्रदेश अध्यक्ष समेत पदाधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण स्थल का जायजा

जानकारी के मुताबिक, 8 जुलाई को राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, धर्मेंद्र प्रधान शिविर में शामिल होंगे. वहीं अंतिम दिन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल होंगे. प्रशिक्षण शिविर को लेकर मैनपाट में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंह देव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने आज प्रशिक्षण स्थल का जायजा लिया.