लखनऊ। भाजपा संगठन ने प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में इस सदी की सबसे बड़ी कोरोना महामारी से प्रभावित हुए लोगों की सेवा का अभूतपूर्व कार्य किया है, जिसका लोहा डब्ल्यूएचओ के साथ पूरी दुनिया ने माना. यही कारण है कि कोरोना पॉजिटिविटी एवं कोरोना से होने वाली मृत्यु दर को न्यूनतम करने में भारत सफल रहा. उत्तर प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही.

मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में कोरोना की प्रथम लहर से सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद द्वितीय लहर का भी हम लोगों ने बहुत मजबूती के साथ सामना किया.  उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक मात्र दल है जो देश के अन्दर कोरोना महामारी से जूझते हुए प्रत्येक नागरिक के विश्वास के प्रतीक के रूप में उभरता हुआ दिखायी दिया.

योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करते हुए कहा कि आपके पास संगठन व सरकार का एक लम्बा अनुभव है, जिसका लाभ बीजेपी संगठन के लाखों कार्यकर्ताओं को मिल रहा है. कोरोना कालखण्ड के दौरान समय-समय पर वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त होता रहा है. इस दौरान नड्डा ने दो बार प्रत्यक्ष रूप से जनपद लखनऊ व वाराणसी आकर प्रदेश संगठन को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया था.

इसे भी पढ़ें : प्रियंका गांधी का आज से तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरा, स्वागत में पोस्टर-बैनर से सज गया लखनऊ…

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी आबादी का राज्य है. कोरोना कालखण्ड की प्रथम लहर में 40 लाख से अधिक श्रमिक/कामगार उत्तर प्रदेश वापस आए थे. उस दौरान प्रत्येक स्थान पर बीजेपी के कार्यकर्ता एवं विचार परिवार के स्वयं सेवक प्रशासन का सहयोग कर, श्रमिकों के सम्बल बने. इसका परिणाम रहा कि 40 लाख से अधिक श्रमिकों एवं कामगारों को सकुशल उनके गांव एवं घरों तक पहुंचाने में मदद मिली. मुख्यमंत्री ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के कार्यकाल के दो वर्ष के पूर्ण होने पर उन्हें बधाई दी. 

इसे भी पढ़ें : मिनहाज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, पाक और कश्मीरी हैंडलर के जरिए साजिश को दे रहा था अंजाम