पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जनता के सुझावों को अपने घोषणापत्र का हिस्सा बनाने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। शनिवार को पटना से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सुझाव पेटी रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर विकसित बिहार नाम से एक विशेष वेबसाइट का भी शुभारंभ किया गया जहां आम लोग ऑनलाइन माध्यम से भी अपने सुझाव दे सकेंगे।
जनता से जुड़ने की नई पहल
डॉ. जायसवाल ने कहा कि भाजपा की घोषणा पत्र समिति ने सुझाव संग्रह अभियान की शुरुआत की है ताकि राज्य के नागरिक सीधे तौर पर अपनी राय दे सकें कि उनका बिहार कैसा हो। यह पहल जनता और पार्टी के बीच संवाद को मजबूत करने का प्रयास है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य सिर्फ वादा करना नहीं, बल्कि जनता की अपेक्षाओं के आधार पर ऐसा घोषणापत्र तैयार करना है, जो जमीन पर उतारा जा सके।
हर जिले में पहुंचेगा सुझाव रथ
भाजपा द्वारा रवाना किए गए ये ‘सुझाव पेटी रथ’ राज्य के सभी 38 जिलों में जाएंगे। हर विधानसभा क्षेत्र, कस्बे, गांव और शहर के मुख्य स्थानों पर ये रथ रुकेंगे ताकि अधिक से अधिक लोग अपने सुझाव पत्रों के माध्यम से पार्टी तक पहुंचा सकें। सुझाव पेटी में डाले गए विचारों को घोषणापत्र समिति एकत्र कर विश्लेषण करेगी।
ऑनलाइन भी दे सकते हैं सुझाव
‘विकसित बिहार’ वेबसाइट के माध्यम से लोग शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के रोजगार, उद्योग, आधारभूत संरचना आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा कर सकते हैं। पार्टी का मानना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म से युवाओं और पढ़े-लिखे वर्ग की भागीदारी और भी मजबूत होगी।
20 अक्टूबर तक चलाए जाएगा अभियान
डॉ. दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि सुझाव संग्रह की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। इसके बाद भाजपा की मेनिफेस्टो कमेटी इन सभी सुझावों का अध्ययन कर घोषणापत्र तैयार करेगी, जिसे केंद्र नेतृत्व की मौजूदगी में जारी किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि यह घोषणापत्र गरीबों के कल्याण और समग्र विकास पर केंद्रित होगा।
वादों के साथ योजनाओं की तैयारी
डॉ. जायसवाल ने कहा कि भाजपा केवल घोषणाएं करने में विश्वास नहीं रखती बल्कि पार्टी पहले ही उन वादों को लागू करने की रूपरेखा तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता पाने के लिए नहीं, बल्कि बिहार के विकास को नई दिशा देने का अवसर है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें