रायपुर। राज्य में बदलापुर की राजनीति चल रही है. जिन वादों के बूते राज्य की सत्ता में काबिज हुई है, वे सारे वादे फेल साबित हुए. फिसड्डी साबित हुए. 2023 में इस निकम्मी सरकार को उखाड़कर फेंकना है. यह बात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने भाजपा की वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कही.

केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूर्ण होने पर आयोजित कार्यक्रम में विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है. उनके दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा हुआ है. धारा 370 और 35 ए हटाना, तीन तलाक, राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करना जैसे कई बड़े काम किये. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन की वजह से भारत में कोरोना पीड़ितों और मौत की संख्या कम है.

साय ने कहा कि गरीब कल्याण योजना शुरू की. हर गरीब को 5 किलो चावल एक किलो दाल का वितरण हो रहा है. उज्ज्वला योजना के तहत एक निशुल्क सिलेंडर दिया जा रहा है. राज्य में केंद्र की योजना की वजह से किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. कुल 63 हजार 500 से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्ता कोरोना पीड़ितों की सेवा में लगे रहे. 10 लाख से ज्यादा फ़ूड पैकेट बांटा गया.

कार्यक्रम में मौजूद अनिल जैन ने कहा कि जिस वक़्त हम महामारी से गुजर रहे है, ऐसे वक़्त में कड़ी परीक्षा होती है. इस महामारी के बीच भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रंटफुट पर आकर काम कर रहे है. 24 मार्च को जब उन्होंने लॉकडाउन की घोषणा की तो ये सवाल था देश कैसे चलेगा. उसके ठीक बाद 1 लाख 70 हजार करोड़ का पैकेज जारी किया गया. छत्तीसगढ़ सरकार के लिए शर्म की बात है कि कोरोना से ज्यादा मौतें क्वारेंटाइन सेंटरों में हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान वैश्विक नेतृत्व दिया. हमारे 20 सैनिक शहीद हुए है. बगैर शस्त्रों के हमारे सैनिकों ने चाइना के सैनिकों को मारा है.