रायपुर। चित्रकोट उपचुनाव के लिए सोमवार यानी आज आखिरी तारीख है. भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप और कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम दोनों ही दमखम के साथ बड़े नेताओं की मौजूदगी में रैली निकालकर नामांकन दाखिल करेंगे. कांग्रेस चाहती है कि बस्तर में पूरी तरह से बीजेपी का सुपड़ा कर दिया जाए. वहीं बीजेपी दंतेवाड़ा सीट तो हार ही चुकी है, अब वह चित्रकोट को जीत कर लाज बचाना चाहती है. ऐसे में बीजेपी के लिए यह सीट ज्यादा चुनौतियों भरा है. बीजेपी ने दोबारा हारे हुए प्रत्याशी पर भरोसा जताया है.

भाजपा की रैली में ये बड़े नेता होंगे शामिल 

नामांकन रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेता केन्द्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ रमन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री केदार कश्यप, महेश गागड़ा सहित पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. नामांकन दाखिले के पहले आमसभा का आयोजन है. सभा संबोधन के बाद मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन व आशीर्वाद लेकर नामांकन रैली सुबह 11 बजे निकलेगी व शहर के मुख्य मार्गों से होकर जिलाधीश कार्यालय पहुंचेगी. जहां पहुँच कर नामांकन दाखिल करेंगे.

कांग्रेस की रैली में ये बड़े नेता होंगे शामिल 

नामांकन रैली के पूर्व मिशन ग्राउंड जगदलपुर में आम सभा होगी जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य कांग्रेस नेतागण संबोधित करेंगे. कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक रैली के साथ कलेक्टोरेट जाकर नामांकन पत्र जमा किया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहेंगे.

चित्रकोट में कुल इतने हैं मतदाता

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज यानी 30 सितंबर को नामांकन जमा करने का आखिरी तारीख है. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 1 अक्टूबर को होगी और 3 अक्टूबर को प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं. उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा. जबकि 24 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे आएंगे. चित्रकोट में कुल मतदाता 1 लाख 67 हजार 722 मतदाता है. जिसमें पुरूष मतदाता 79 हजार 218 है. वहीं महिला मतदाता 88 हजार 503 है. 1 थर्ड जेंडर मतदाता भी है.

लगातार दो बार हार चुकी है बीजेपी

बता दें कि चित्रकोट क्षेत्र में भाजपा के प्रमुख चेहरों में शुमार लच्छूराम को 2018 के आम चुनाव में 44 हजार 846 वोट मिले थे. कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बैज को 62 हजार 616 वोट मिले थे. इसके बावजूद वे कांग्रेस के दीपक बैज से 17 हजार 770 मतों से चुनाव हार गए. 2013 के चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा से तत्कालीन विधायक बैदूराम कश्यप को 12 हजार 359 मतों से हराया था. गौरतलब है कि  दीपक बैज के सांसद बन जाने के बाद चित्रकोट विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने की नौबत आई है.

पिछले परिणामों को देखते हुए इस बार भी भाजपा के लिए मुकाबला आसान नहीं रहने वाला है. वहीं कांग्रेस बस्तर संभाग से भाजपा के सफाए की रणनीति लेकर मैदान में उतर रही है. लेकिन अब ये आने वाला वक्त ही तय करेगी कि चित्रकोट पर कौन फतेह करेगा.