BJP National President: भारतीय जनता पार्टी को फरवरी तक नए राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाएगा. भाजपा में जल्द ही संगठन स्तर पर बड़ा फेरबदल होने वाला है. नए साल के पहले महीने के आखिरी या फरवरी के पहले सप्ताह में नया अध्यक्ष मिल जाएगा. रविवार को BJP की नई दिल्ली (Delhi) स्थित पार्टी मुख्यालय में रविवार को संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई. इसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda), राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष (BL Santhosh), सभी महासचिव, सभी प्रदेश अध्यक्ष (State President) और सभी प्रदेश महासचिवों के साथ-साथ संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के प्रमुख और सह प्रमुख शामिल हुए. राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा 15 जनवरी तक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), गुजरात (Gujrat), पश्चिम बंगाल (West Bengal), जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) और झारखंड (Jharkhand) में प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जाएंगे.
भाजपा की नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में रविवार को संगठन चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के केंद्रीय मंत्रिमंडल में जाने के बाद उनके दोबारा अध्यक्ष बनने की संभावना खत्म हो चुकी है. जेपी नड्डा का कार्यकाल 2023 में खत्म हो चुका है. उन्हें दोबारा अध्यक्ष न बनाए जाने की वजहभाजपा का एक व्यक्ति-एक पद नियम है.हालांकि पार्टी के संविधान के मुताबिक इससे पहले 50 प्रतिशत राज्यों में संगठन के चुनाव पूरे कराने हैं. भाजपा के संविधान के मुताबिक कोई व्यक्ति अधिकतम दो कार्यकाल तक लगातार अध्यक्ष रह सकता है.
संगठन चुनाव में युवाओं पर बीजेपी का फोकस
भाजपा अपने संगठन में युवाओं पर फोकस रखा है. युवाओं को आगे बढ़ावा देने के लिए पहले ही उम्र सीमा तय कर चुकी है. जिले के भीतर बनाए जाने वाले मंडल अध्यक्ष की आयु सीमा 35 से 45 वर्ष के बीच तय की गई है. वहीं, जिलाध्यक्ष की उम्र सीमा 45 से 60 साल के बीच होगी. जिलाध्यक्ष के लिए संगठन में 7 से 8 साल तक काम करने का अनुभव भी जरूरी किया गया है.यह चुनाव 15 जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही लगातार दो बार मंडल अध्यक्ष या जिलाध्यक्ष रह चुके व्यक्ति को तीसरी बार मौका नहीं दिया जाएगा. इसके आलवा संगठन के किसी पद पर काम कर रहे व्यक्ति को भी जिला अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
अक्टूबर में चुनाव अधिकारी हो गई है नियुक्ति
बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी की घोषणा अक्टूबर में ही कर दिया था. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना से राज्यसभा सांसद डॉ. के लक्ष्मण को राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी नियुक्त किया था. लक्ष्मण 2020 से OBC मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. अक्टूबर में महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के चलते जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा दिया गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक