हेमंत शर्मा,रायपुर। भाजपा संभागीय चयन समिति की पहली बैठक खत्म हो गई है. बीजेपी ने बैठक में 1 दिसम्बर से धान खरीदी केंद्रों के बाहर प्रदेश भर में तंबू लगाने का निर्णय लिया है. किसानों से बातचीत के लिए भाजपाई हर केंद्र पर मौजूद रहेंगे. लीगल कार्यकर्ताओं के चयन पर जोर दिया गया है. अच्छे उम्मीदवारों के चयन को लेकर चर्चा हुई है.

संभावित उम्मीदवारों की सूची पर्यवेक्षक मंडल स्तर से जिला स्तर फिर संभागों को भेजेंगे. उसके बाद प्रदेश स्तर पर सूची आएगी. बीजेपी धान, शराबबंदी और सरकार द्वारा किये गए झूठे वायदे को लेकर चुनाव में जाएगी. पूर्व में बीजेपी सरकार ने नगरीय निकाय को 3400 करोड़ रुपये दी थी, लेकिन इस सरकार ने केवल 100 करोड़ की स्वीकृति की घोषणा की है. इस मुद्दे को भी जनता के बीच जाकर उठाएगी. बीजेपी चुनाव में जनता के बीच जाकर 15 साल में किये गए उपलब्धियों को भी बताएगी.