सदफ हामिद, भोपाल। मध्य प्रदेश में की राजधानी भोपाल में आज भाजपा ने साइबर को लेकर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में आईटी से जुड़े कार्यकर्ताओं साथ प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संवाद करेंगे. कार्यक्रम का आयोजन समन्वय भवन में किया गया है. कार्यक्रम का विषय कट्टरपंथी इस्लाम का राजनीतिक उदय एवं भारतीय सुरक्षा के लिए चुनौतियां है.
जूडा की हड़ताल का दूसरा दिन
जूडा ने बुधवार से फिर से हड़ताल पर हैं. प्रदेश के पांचों मेडिकल कॉलेज के 3 हजार जूनियर डॉक्टर बुधवार से काम नहीं कर रहे हैं. जूडा की हड़ताल का आज दूसरा दिन है है. आज भी जूडा ओपीडी के साथ इमरजेंसी वार्ड में काम नहीं करेंगे. जूडा की हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं.
मंत्री सारंग पीड़ितों को वितरित करेंगे पेंशन
गैस त्रासदी राहत मंत्री विश्वास सारंग आज राजधानी के संचालनालय में गैस त्रासदी में दिवगंतों की कल्याणी महिलाओं को पेंशन राशित वितरित करेंगे. ऑनलाइन पेंशन वितरण और हितग्राहियों को प्रतीकात्मक चेक वितरित किए जाएंगे. गैस त्रासदी में दिवगंतों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. साथ ही मंत्री गैस चिकित्सालय के लिए 3 एम्बूलेंस का लोकार्पण भी करेंगे.
15 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र से मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है. जिसको लेकर प्रदेश के 15 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. जिसमें रतलाम, उज्जैन, देवास, झाबुआ, शाजापुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, खरगोन, धार बड़वानी, अलीराजपुर जिलों बारिश की चेतावनी दी है. जबकि जबलपूर, सागर, रीवा, शहडोल, भोपाल, होशंगाबाद, इंदौर और उज्जैन में हल्की बारिश की संभावना है.
सीएम कानून व्यवस्था की करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 13.30 बजे गेंहू एवं धान उपार्जन की समीक्षा बैठक करेंगे. दोपहर 1 बजे 17 सितम्बर से 07 अक्टूबर तक आयोजित कार्यक्रमों की तैयारी के संबंध में बैठक करेंगे. शाम 5.30 बजे 30 सितम्बर तक कोविड टीकाकरण के प्रथम डोज का 100% लक्ष्य करने के लिए कार्ययोजना पर चर्चा करेंगे. जबकि शाम 6.15 बजे -केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 18 सितम्बर को जबलपुर के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
इसे भी पढ़ें ः कांग्रेस ने निकाली जन आक्रोश पदयात्रा, महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार