रायपुर- छत्तीसगढ़ की उन 41 सीटों पर बीजेपी ने फोकस करना शुरू कर दिया है, जहां पार्टी के विधायकों को बीते चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. मिशन 66 का लक्ष्य बड़ा है, लिहाजा संगठन ने वक्त रहते हारी हुई सीटों को जीतने की रणनीति तैयार कर ली है. बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज हुई संगठन के तमाम आला नेताओं की बैठक में मंत्री, सांसद, निगम,मंडल और आयोग के अध्यक्षों को इन 41 विधानसभा सीटों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. जिम्मेदारी मिलने के बाद नेताओं को अब अपने प्रभार वाले विधानसभा का ना केवल दौरा करना होगा, बल्कि चुनाव के पहले तक संगठन की तमाम खामियों को दुरूस्त कर सीट को जीतने लायक बनाना होगा.

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह औऱ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में विधानसभावार जिम्मेदार सुनिश्चित कर दी है. बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि- मंत्रियों के प्रभार जिलों को लेकर भी बैठक में आगामी दो महीनों की कार्ययोजना तैयार की गई है. नीचले स्तर तक जिलों में चल रहे कामों की समीक्षा के साथ-साथ कार्यकर्ताओं को मोबलाइज करने की भी जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी गई है. सीएम ने कहा कि जिन जगहों पर बीजेपी के विधायक नहीं है, वहां निगम, मंडल, आय़ोग के साथ-साथ सांसदों को भी प्रभार दिया गया है. ऐसे 41 विधानसभा सीटों में आने वाले समय की कार्ययोजना तैयार कर काम शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. यह एक अच्छी रणनीति के तहत लिया गया फैसला है. इससे संगठन में गतिशीलता आएगी. संगठन का सशक्त व्यक्ति यदि ऐसी जगहों पर खड़ा रहेगा, वहां तालमेल बेहतर होगा. संगठन मजबूत होगा.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि नवंबर में मंत्री अपने-अपने प्रभार जिलों में जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के निर्देशानुसार काम पूरा करेंगे.

इन्हें दी गई जिम्मेदारी-

रायपुर शहर-पुन्नूलाल मोहले, अभनपुर-खूबचंद पारख, बलौदाबाजार-श्रीमती कमला पाटले, महासमुंद-श्रीनिवास राव मद्दी, धमतरी- रमेश बैस, पाटन-संजय श्रीवास्तव, दुर्ग शहर -विक्रम उसेण्डी, संजारी बालोद-अभिषेक सिंह, डोंडीलोहार-बृजमोहन अग्रवाल, गुंडरदेही-नीलू शर्मा, खैरागढ़-राजेश मूणत, डोंगरगांव-पुरंदर मिश्रा, खुज्जी- चंदूलाल साहू, मोहला मानपुर-छगन मुंदड़ा, भानुप्रतापपुर-दीपक साहू, कांकेर-महेश गागड़ा, केशकाल-प्रेमप्रकाश पाण्डेय, कोण्डागांव-श्याम बैस, बस्तर-रामप्रताप सिंह, जयप्रकाश शर्मा, चित्रकोट-अशोक बजाज, दंतेवाड़ा केदार कश्यप, कोन्टा- रामप्रताप सिंह, जयप्रकाश शर्मा, मरवाही-रामविचार नेताम, कोटा- अजय चंद्राकर, बिल्हा- दयाल दास बघेल, मस्तूरी डॉ. बंशीलाल महतो, अकलतरा-ज्योतिनंद दुबे, जांजगीरचांपा-यशवंत जैन, जैजैपुर लखनलाल साहू, रामपुर – कमलभान सिंह, कोरबा- भूपेन्द्र सवन्नी, पाली तानाखार-अमर अग्रवाल, खरसिया-रोशनलाल अग्रवाल, धर्मजयगढ़-श्रीमती रमशीला साहू, लुण्ड्रा-केदार गुप्ता, अम्बिकापुर-विष्णदेव साय, सीतापुर-रामसेवक पैकरा, प्रेमनगर- कृष्णकुमार राय, भटगांव- भैयालाल राजवाड़े, रामानुजगंज- भरत साय, सामरी- रणविजय सिंह को प्रभारी नियुक्त किया गया है.