बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी बीजेपी उम्मीदवार की जगह गठबंधन उम्मीदवार को वोट डलवा रहा है.
मुरादाबाद. संभल लोकसभा में सम्मिलित मुरादाबाद की बिलारी विधानसभा के बूथ नंबर 231 पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीठासीन अधिकारी की पिटाई कर दी. बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि एक महिला वोटर जब वोट डालने गई तो मौके पर तैनात पीठासीन अधिकारी मोहम्मद ज़ुबैर ने उनकी जगह खुद साइकिल का बटन दबा दिया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी बीजेपी उम्मीदवार की जगह गठबंधन उम्मीदवार को वोट डलवा रहा है. जिसके बाद वहां मौजूद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. पीठासीन अधिकारी को मतदान केंद्र से बाहर खींचकर उसकी पिटाई कर दी. उनका आरोप था कि जो महिलाएं वोट करने के लिए आ रही हैं, जब वे इनसे बटन दबाने के लिए कह रही हैं तो यह साइकिल का बटन दबा रहा है.
#WATCH Moradabad: BJP workers beat an Election Official at booth number 231 alleging he was asking voters to press the 'cycle' symbol of Samajwadi party pic.twitter.com/FokdXCAJ1z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 23, 2019
लेकिन वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि अगर कोई ऐसी हरकत कर रहा है तो उसकी शिकायत अधिकारियों से करनी चाहिए. पीठासीन अधिकारी को मतदान बूथ से खींचकर बाहर लाकर उसकी पिटाई करना गलत है. फिलहाल पुलिस ने मोहम्मद जुबैर को मतदान केंद्र से हटा दिया है. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर भेज दिया है. इस मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों खिलाफ कोई कार्यवाई न करने से मतदान केंद्र पर तैनात अन्य कर्मचारी आक्रोशित हैं.
उधर एटा जिले में ही ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब मतदाताओं ने सेक्टर मजिस्ट्रेट और ओथासीन अधिकारी पर जबरदस्ती साइकिल को वोट डलवाने का आरोप लगा दिया. इसके बाद हंगामा बढ़ता देख पीठासीन अधिकारी योगेश कुमार को हटा दिया गया.