रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं का  नेताओं पर आक्रोश फूट पड़ा है. कल देर रात ढाई बजे के लगभग पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के घर के बाहर भाजपाई कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. घोषित प्रत्याशियों की सूची में फेरबदल करने का विरोध करते हुए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा  किया. परिस्थितियों को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल भी मौजूद रहा.

बता दें कि कल गुरूवार को दिन भर भाजपा में भी बगावती तेवर देखने को मिले. रायपुर के भाजपा मुख्यालय के साथ जिलाध्यक्ष के निवास पर नाराज कार्यकर्ताओं ने सुबह से प्रदर्शन शुरू कर दिया था. भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव को कालीमाता वार्ड से टिकट देने के विरोध में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश करते हुए जिलाध्यक्ष राजीव अग्रवाल के घर के सामने प्रदर्शन किया. इसी तरह 20 साल से सक्रिय रही जिला अध्यक्ष शैली परगनिहा ने नाराजगी जताते हुए इस्तीफा सौंप दिया. बीजेपी में बगावती तेवर का हाल ऐसा है कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने भी कार्यकर्ताओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाया था.

देखिए वीडियो….