संतोष गुप्ता, जशपुर. टिकट नहीं मिलने से भारतीय जनता पार्टी से बागी हुए जशपुर से निर्दलीय प्रदीप सिंह को हराने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं अब लामबंद होने लगे हैं . सोमवार को जशपुर के सन्ना में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का उद्देश्य भाजपा से बागी हुए निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह को हराना है.  सन्ना में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री व रायगढ लोकसभा क्षेत्र के सांसद विष्णु देव साय, राज्यसभा सांसद रणविजय सिंह जूदेव, वर्तमान विधायक राजशरण भगत, खादी एवं ग्रामोद्योग बोड के अध्यक्ष कृष्ण कुमार राय, पूर्व विधायक जगेश्वर राम, महिला आयोग की सदस्य रायमुनी भगत के अलावा स्व. दिलीप सिंह जूदेव के पुत्र प्रबल प्रताप सिंह जूदेव भी उपस्थित रहे.

निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह जो कि वर्तमान में बगीचा जनपद पंचायत के अध्यक्ष हैं साथ ही उनकी पत्नी जिला पंचायत सदस्य है. प्रदीप सिंह जो कि पहाड़ी कोरवा समाज से आते हैं . उक्त क्षेत्र में इनका अच्छा वर्चस्व होने के कारण भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव परिणाम असमंजस की स्थिति बनी हुई है. विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में मौजूद सभी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पार्टी के प्रत्याशी गोविन्द राम भगत को जिताने की अपील की .

गौरतलब है कि प्रथम चरण का चुनाव सोमवार को संपन्न हो गया है. दूसरे चरण के प्रचार-प्रचार का सघन संपर्क अभियान जारी है. इस विधानसभा चुनाव में दिलचस्प राजनैतिक घटनाक्रम देखने को मिल रहा है . भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, जोगी कांग्रेस सहित विभिन्न राजनैतिक दलों से टिकट नहीं मिलने वाले दावेदर अपना  विरोध का स्पष्ट रुख दिखा रहे हैं. बीते दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नें पार्टी प्रत्याशी का विरोध करने वाले दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से बाहर कर दिया था .

बता दें  कि भाजपा के बागी निर्दलीय उम्मीद्वार प्रदीप सिंह का जशपुर राज परिवार से काफी नजदीकी रिश्ता रहा है. यही वजह है कि स्व. दिलीप सिंह जूदेव के दाह संस्कार के दौरान पुत्र युद्धवीर सिंह जूदेव के साथ प्रदीप सिंह ने भी स्व. दिलीप सिंह जूदेव को मुखाग्नि दी थी. प्रदीप सिंह जशपुर विधानसभा क्षेत्र मे स्व. दिलीप सिंह जूदेव का दत्तक पुत्र बताकर लोगो से वोट मांग रहे हैं जिससे भाजपा की मुश्किले बढ गई हैं .