अंबिकापुर। भाजपा प्रदेश पदाधिकारी और कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज से अंबिकापुर में शुरू हुई. उत्तर छत्तीसगढ़ को साधने और 2023 विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के ध्येय से आयोजित बैठक में भाजपा के तमाम पदाधिकारी पहुंचे हुए हैं.

बैठक की शुरुआत प्रदेश पदाधिकारियों के बीच चर्चा से हुई, जिसमें भाजपा के दिग्गज नेताओं ने पदाधिकारियों के बीच मिशन-2023 को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुँचे भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि अभी तो एजेंडा सेट हो रहा है. चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जा रही है. सरगुजा में कांग्रेस की स्थिति आज क्या है, किसी छिपा नहीं है.

केंद्रीय राज्यमंत्री और सरगुजा से भाजपा सांसद रेणुका सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम से खास बातचीत में भाजपा कार्यसमिति की बैठक सरगुजा में आयोजित किए जाने पर बताया कि छतीसगढ़ के सभी हिस्सों में बैठक हो रही है. कांग्रेस सरकार के खिलाफ जनता में माहौल दिख रहा है.

बता दें कि सरगुजा को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. सरगुजा संभाग में 14 विधानसभा सीटें है. सभी सीटों पर 2018 में कांग्रेस ने रिकार्ड जीत दर्ज की थी. इन 14 सीटों में 11 आदिवासी और 3 सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री अमरजीत भगत और मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम सरगुजा अंचल से आते हैं.

दरअसल, टीएस सिंहदेव की नाराजगी को भाजपा भुनाना चाहती है. आदिवासी सीटों पर अपनी खोई जमीन वापस पाना चाहती है. सरगुजा अंचल में भाजपा के लिए हिंदुत्व और धर्मान्तरण एक बड़ा मुद्दा है. बैठक के जरिए कार्यकर्ताओं के साथ जनता को सीधा संदेश देना चाहती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक