सत्यपाल राजपूत, रायपुर. सेट का परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग को लेकर बीजेपी युवा मोर्चा ने मंगलवार को व्यापमं चेयरमैन को एक ज्ञापन सौंपा है. मोर्चा के पदाधिकारियों ने चेयरमैन को बताया कि मॉडल आंसर भी जारी नहीं हुआ है. जिसके कारण परीक्षा परिणाम लटक गया है. और परीक्षार्थी पीएससी में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. चेतावनी दी कि अगर एक हफ़्ते में मॉडल आंसर जारी नहीं किया तो धरना प्रदर्शन करेंगे.

बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ व्यापमं चेयरमैन उमादेवी से मुलाकात की और स्पष्ट किया कि 7 दिनों के अंदर यदि सेट परीक्षा का मॉडल आंसर जारी नहीं किया जाता है तो युवा मोर्चा आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

विजय शर्मा ने कहा कि सितंबर महीने में सेट की परीक्षा ली गई थी. आज 2 माह होने को आए लेकिन अब तक परीक्षा का मॉडल आंसर जारी नहीं किया गया है जो दुर्भाग्य जनक है. प्रदेश में 43000 से अधिक लोगों ने इस परीक्षा को दी है और वह मॉडल आंसर और रिजल्ट की प्रतीक्षा में है. प्रक्रिया के अनुरूप परीक्षा के एक-दो दिनों के अंदर ही मॉडल आंसर जारी कर दिया जाता है. 2 माह के बाद भी सेट परीक्षा का मॉडल आंसर जारी नहीं किया गया. यह संदेह को उत्पन्न करने वाला है. मॉडल आंसर के बाद दावा आपत्ति का समय होगा और उसके बाद परीक्षा का परिणाम घोषित होगा.

विजय शर्मा ने बताया कि बीएससी के माध्यम से सहायक प्राध्यापक की परीक्षा ली जा रही है और अब तक सहायक प्राध्यापक के एलिजिबिलिटी की परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया है. यह कैसा दुर्भाग्य सहयोग है. उन्होंने यह भी कहा है कि बीएससी जहां 24 विषयों 27 विषयों के लिए सहायक प्राध्यापक की भर्ती परीक्षा आयोजित करने वाला है. वहां सेट के माध्यम से सिर्फ 19 विषयों की ही परीक्षा ली गई है. सहायक प्राध्यापक की योग्यता परीक्षा 19 विषयों के लिए ली जाए और सहायक प्राध्यापक की भर्ती परीक्षा 27 विषयों के लिए ली जाए. प्रदेश के प्रतिभावान युवा छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे.