विक्रम शाह ठाकुर, कुम्हारी (दुर्ग)। दुर्ग जिले में भाजपा के भीतर चल रहा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिलाई में ब्लाक अध्यक्षों के चुनाव से उठा विवाद कुम्हारी मंडल में कार्यकर्ताओं के निष्कासन तक जा पहुंचा. और अब जिलाध्यक्ष द्वारा 7 कार्यकर्ताओं पर की गई कार्रवाई को प्रदेश अध्यक्ष ने अवैध ठहराया है.

प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कहा है कि जिलाध्यक्ष को किसी को निलंबन करने का अधिकार ही नहीं है. वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय ने कहा कि जिलाध्यक्ष सिर्फ अनुशंसा ही कर सकता है ना कि कार्रवाई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ना तो इस बात की कोई भी जानकारी प्रदेश स्तर पर ही दी गई है. उन्होंने कहा कि सातों कार्यकर्ताओं का निलंबन रद्द कर दिया गया है साथ ही किन परिस्थितियों में यह निर्णय लिया गया, इस बात की भी जानकारी ली जाएगी.

आपको बता दें पिछले दिनों कुम्हारी मंडल में एक बैठक के दौरान कुम्हारी पालिका के नेता प्रतिपक्ष मिथलेश यादव, किसान मोर्चा कुम्हारी मंडल के रामाधार शर्मा सहित 7 कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर हंगामा किया था. जिसके बाद बैठक को स्थगित करना पड़ा था. इससे नाराज जिलाध्यक्ष सांवला राम डाहरे ने सभी को निलंबित किये जाने का आदेश जारी कर दिया था.

बताया जा रहा है कि सभी कार्यकर्ता सांसद विजय बघेल के समर्थक हैं. जिलाध्यक्ष द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं ने इसकी शिकायत सांसद और प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी एवं संगठन महामंत्री पवन साय से की थी.