राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) के केंद्रीय मंत्रियों की जारी जन आशीर्वाद यात्रा (Jan ashirwad yatra) में चोरों की चांदी हो गई है. जिसका ताजा मामला इंदौर के बाद राजधानी भोपाल से सामने आया है. जहां केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की जन आर्शीवाद यात्रा में तकरीबन 25 अधिक लोगों के मोबाइल को चोरों ने उड़ा लिए. इतना ही नहीं, यात्रा में लोगों की चांदी की चेन और अंगूठियां भी चोरी हो गईं.

इसे भी पढे़ं : राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने किया भीमबेटका की गुफाओं का दीदार, भोजपुर शिवलिंग मंदिर में किए अभिषेक

घटना के बाद मामले जानकारी लोगों ने क्राइम ब्रांच को दी है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कुछ चोरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दरअसल, आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक की आशीर्वाद यात्रा भोपाल में निकाली गई. यह यात्रा लालघाटी से शुरु की गई. यात्रा में मंत्री विश्वास सारंग और विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई बीजेपी नेता मौजूद रहे. केंद्रीय मंत्री की यह यात्रा बैरागढ़ पहुंच गई है.

इसे भी पढे़ं : CM शिवराज सिंह के बयान पर कांग्रेस विधायक का पलटवार, कहा- क्या आप नहीं समझ पा रहें कि कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री हैं?

गौरतलब है कि गुरुवार को इंदौर में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और कुछ मीडिया कर्मी की जेब कट गई. यात्रा में बड़ी संख्या में बीजेपी और सिंधिया के समर्थक शामिल थे. इस भीड़ में पुलिस की सतर्कता के बावजूद बदमाश सक्रिय रहे. जिसका अंजाम ये हुआ कि बीजेपी के ही नेता मंजूर बेग और कुछ मीडियाकर्मियों की चोरों ने जेब काट दी.

इसे भी पढे़ं : एसिड कांड : 54 दिन बाद पीड़िता ने तोड़ा दम, मौत से चार घंटे पहले का वीडियो आया सामने, मरने से पहले कही ये बात, देखिये वीडियो