रायपुर- चुनावी तैयारियों के बीच बीजेपी की एक अहम बैठक शनिवार को प्रदेश कार्यालय में होगी. चर्चा है कि चुनावी रणनीति के मद्देनजर बीजेपी ने यह अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक के लिए सभी सांसद-विधायक, मंत्रियों के अलावा जिला पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, निगम-मंडल के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, जिला संगठन प्रभारी, महापौर, निगम सभापति, नेता प्रतिपक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद अध्यक्षों को भी बुलावा भेजा गया है. स्थानीय निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बुलाने का सीधा मतलब है कि निचले स्तर तक की चुनावी तैयारियों की समीक्षा पार्टी के आला नेता करेंगे.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश प्रभारी डाॅ.अनिल जैन, प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, संगठन महामंत्री पवन साय समेत तमाम आला नेता-पदाधिकारियों की मौजूदगी में होने इस बैठक में नए कार्यक्रमों पर भी चर्चा होना संभव है. चुनावी नजरिए से बीजेपी के सामने आ रही चुनौतियों को दूर किए जाने की रणनीति पर भी रायशुमारी की जाएगी. चर्चा है कि संगठन स्तर पर आने वाले महीनों में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए उसकी तैयारी में जुटने की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है.

विकास यात्रा पर भी चर्चा संभव

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह की विकास यात्रा का अगला चरण अगस्त में शुरू हो रहा है, जो आचार संहिता लगने तक जारी रहेगा, लिहाजा यात्रा के जरिए निचले स्तर तक बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने में संगठन की ओर से पूरी ताकत झोंके जाने के मुद्दे पर भी चर्चा संभव है. बताया जा रहा है कि संचार क्रांति योजना को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. पिछले दिनों जगदलपुर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने योजना का आगाज किया था. 31 जुलाई से स्मार्टफोन बांटे जाने की मुहिम सरकार शुरू करने जा रही है. जाहिर है यह योजना बीजेपी के लिए चुनावी साल में बेहद नतीजे देने वाली योजना साबित हो सकती है.