दुर्ग. खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में मिली हार के बाद पहली बार भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन आज से छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भाजपा दुर्ग संभाग की बैठक ले रही हैं. बैठक में 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.


बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, सरोज पांडेय, प्रेमप्रकाश पांडेय, विद्यारतन भसीन, संभाग प्रभारी किरण देव, जागेश्वर साहू, अभिषेक सिंह समेत सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी उपस्थित हैं.

इसे भी पढ़ें : Lalluram Impact : पंचायत में ताला जड़ घर में कार्यालय चलाने वाला ग्राम सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित, CEO ने आदेश में कही यह बात…

प्रशासन की असफलताओं को लोगों को बताएंगे
डी पुरंदेश्वरी ने एयरपोर्ट में मीडिया से चर्चा में बैठक में संगठनात्मक चर्चा होगी, इसके बाद आगे की रणनीति बनेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ तमाम मंत्रियों के दौरे को लेकर कहा कि हम भी दौरा कर रहे हैं, हमारे पार्टी के कार्यकर्ता अच्छे ढंग से काम कर रहे हैं. प्रशासन की असफलताओं को जनता के बीच लेकर जाएंगे, इन्होंने घोषणापत्र में 36 वादे किए, जिसे पूरे नहीं किए, यही हमारा मुद्दा रहेगा.