चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना से अपनी असहमति जताई है. उन्होंने कहा कि सेना के एक जवान के लिए 4 साल का समय बहुत कम है. ये नीति काम करने के योग्य नहीं है. इसमें भी ट्रेनिंग और छुट्टी को निकालकर 3 साल से भी कम समय की सर्विस होगी. बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस राज्य में बीजेपी की सहयोगी है.
ऑल इंडिया ऑल क्लास की भर्ती नीति सही नहीं
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ऑल इंडिया ऑल क्लास की भर्ती नीति भी सही नहीं है. कैप्टन ने कहा कि सेना में भर्ती की इस स्कीम के बारे में केंद्र को समीक्षा करनी चाहिए. कैप्टन ने कहा कि मुझे हैरानी है कि केंद्र को भर्ती नीति में ऐसे बुनियादी बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी. यह नीति बहुत अच्छे ढंग से काम कर रही है. यह फैसला रेजिमेंट्स में लंबे समय से मौजूदा विभिन्नता को कमजोर करेगा. कैप्टन ने कहा कि ऑल इंडिया ऑल क्लास भर्ती रेजिमेंट्स के लोकाचार को घटाएगी. सिख, डोगरा, मद्रास जैसे अलग-अलग रेजिमेंट्स की अलग-अलग रीति हैं, जो सेना की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं. इसे नजरअंदाज कर दिया गया है.
अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पहले से मौजूद 7 और 5 साल की छोटी मियाद वाली नीति ही ठीक है. सरकार को उसी पर काम करना चाहिए. नई भर्ती प्रक्रिया से नुकसान होगा. बता दें कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का देशभर में विरोध हो रहा है. कई जगह पर ट्रेनों को फूंक दिया गया है. रेलवे ट्रैक जाम कर दिए गए हैं और छात्र सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक