राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मंडल अध्यक्षों के चुनाव के बाद अब बीजेपी के जिलाध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 28 दिसंबर तक सभी जिलों में जिलाध्यक्षों की चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी. 31 दिसंबर तक नए जिलाध्यक्षों की सूची भी जारी होने की उम्मीद है. बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व केंद्रीय पर्यवेक्षक सरोज पांडे विशेष तौर पर उपस्थित रहीं.
पचमढ़ी में होने वाली मोहन कैबिनेट की बैठक निरस्त: इस वजह से लिया गया निर्णय, अब इस जगह लिए जाएंगे अहम फैसले
जिलाध्यक्षों के चुनाव को लेकर मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बैठक हुई. जिला चुनाव अधिकारी और पर्यवेक्षकों की इस बैठक में जिलाध्यक्ष चयन को गाइडलाइन पर चर्चा हुई. बैठक में चर्चा हुई कि निर्वाचन प्रक्रिया में रायशुमारी के साथ वन टू वन चर्चा की जाए. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ सांसद और विधायकों से विचार-विमर्श भी हो. सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराएं. बैठक में कहा गया कि लगातार दो बार से जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहे नेताओं को पद से मुक्त किया जाए. ऐसे नेताओं को नई जिम्मेदारी दी जाएगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक