पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। कांग्रेस कार्यालय दंतेवाड़ा में किसानों के मुद्दों को लेकर विधायक देवती कर्मा व जिलाध्यक्ष अवधेश गौतम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा को दोहरे चरित्र वाली पार्टी बताया. बीजेपी ने गुरुवार को दंतेवाड़ा में किसान मुद्दे पर कलेक्ट्रेट घेराव और सामूहिक गिरफ्तारी दी. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के आंदोलनों को प्रोपेगैंडा बताते हुए कहा कि 20 जनवरी तक 60 प्रतिशत किसानों का धान 50 टन खरीदा जा चुका है. किसानों को अब तक 13849 करोड़ का भुगतान भी हो चुका है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 1.93 लाख किसानों का अधिक पंजीयन भी प्रदेश में हुआ है.

बारदानों की समस्या को दूर करने के लिए 76 हजार गठान पीडीएस से 1.54 लाख गठान बारदाने मिलर्स से पुराने बारदाने की व्यवस्था की गई है. इस तरह से बारदाने की कमी को दूर कर लगातार धान खरीदी की जा रही है. प्रति एकड़ किसानों को 28250 रुपये का लाभ सीएम भूपेश बघेल सरकार के नेतृत्व में मिल रहा है तो वही बीजेपी की केंद्र सरकार 5 एकड़ में महज 6 हजार रुपये की सहायता राशि देकर किसानों का अपमान कर रही है. 3 लाख बारदानों की सहमति देकर केंद्र सरकार ने खरीदी को प्रभावित करने के लिए महज 1.09 लाख बारदाने देकर खरीदी को प्रभावित करने की कोशिश की. दंतेवाड़ा जिले में कही भी धान खरीदी बारदाने की वजह से प्रभावित नहीं हुई, हमारे यहां सरप्लस बारदाने खरीदी के मौजूद हैं.

किसानों की हितैषी बनने वाली भाजपा दोहरे चरित्र का मापदंड किसानों को लेकर अपनाती है. यही भाजपा दिल्ली में किसानों के आंदोलन को आतंकवादियों, खालिस्तानियों और नक्सलवादियों से जोड़कर ठंड में 2 महीनों से जुटे किसानों का अपमान कर रही है. उक्त बातें प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही गई.

प्रेस कांफ्रेंस में दीपक कर्मा, छबीन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, सांसद प्रतिनिधि वीरेंद्र गुप्ता, रीतेश जैन, शहर ब्लाक अध्यक्ष विवेक देवांगन, कुआकोंडा ब्लाक अध्यक्ष भास्कर राठौर, संतोष  दुबे, अमूलकर नाग के साथ कई कांग्रेसी मौजूद थे.