भूपेन्द्र सिंह, रायगढ़. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के लिए दावेदारी करने वाले नेताओं की नाजरगी सामने आने लगी है. टिकट नहीं मिलने से खफा नेता अब अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठके करना शुरु कर राजनैतिक रुपरेखा तैयार करने लगे है. रायगढ़ से पूर्व भाजपा विधायक ने टिकट की दावेदारी पेश किया था. टिकट नहीं मिलने के कारण पूर्व विधायक ने अपने निज निवास में कई घंटों तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया. घंटों तक चली इस बैठक में पूर्व विधायक के कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का आग्रह किया.
पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के निवास में चली बैठक में भाजपा के पार्षद मंडल के सदस्य शहर के नाम से व्यक्ति ऐसे कई जो आज भी पद में है सभी से चर्चा किया. अंत में विजय अग्रवाल ने कुछ घंटों का समय मांगा वे अपने और घनिष्ठ मित्रों और सामाजिक व्यक्तियों से चर्चा कर अपने विचार और चुनाव के संबंध इस विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ना है या नहीं इसके बारे में बताने को कहा.
इस दौरान नगर निगम रायगढ़ के पूर्व सभापति सुरेश गोयल, महापौर महेंद्र चौथा, पार्षद अशोक यादव, देवेश सोलंकी, मुक्तिनाथ, पूर्व एल्डरमैन लाडले खान, मंडल सदस्य, वरिष्ठजन ऐसे कई व्यक्ति मौजूद रहे.
कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी से कर सकते है किनारा
घंटों तक चली बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं ने बताया कि टिकट नहीं मिलने से खफा पूर्व विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ सकते है. बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं के मन में भी मायूषी छायी रही है.