संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. प्रदेश में एक दिवसीय प्रवास पर आए भाजपा के स्टार प्रचारक उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोरमी में चुनावी अामसभा को संबोधित किया. लोरमी से भाजपा के उम्मीदवार तोखन साहू के पक्ष में मतदान करने की अपील किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में रमन सिंह की सरकार ने विकास कार्य किया. प्रदेश लगातार 15 साल से तरक्की कर रहा है. केन्द्र में भाजपा की सरकार है, और राज्य में फिर एक बार भाजपा की सरकार बनाइए, डबल इंजन की तरह प्रदेश का विकास होगा.
चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा सरकार ने सतनामी समाज के लिए अच्छे कार्य किया है. योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. राम मंदिर पर उन्होंने कहा की कपिल सिब्बल पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वकील हैं उन्होंने भगवान राम मंदिर निर्माण को लेकर 2019 तक रोक लगाने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किया था की जो भी फैसला होगा वो 2019 के बाद हो, उसमें उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा की क्या वह तय करेंगे या कांग्रेस पार्टी तय करेगी कि भारत में भगवान श्री राम की मंदिर बनेगी या नहीं. सभा के दौरान कांग्रसे पार्टी के जामकर निशाना साधा.