रायपुर। गुजरात-हिमाचल के नतीजों पर सीएम डॉ. रमन सिंह ने कहा कि जो रुझान अब तक के आ रहे है एक बहुत बड़ा संकेत है कि गुजरात- हिमाचल में स्पष्ट बहुमत से बीजेपी की सरकार आ रही है. ये निश्चित रूप से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास कर काम हुए है. उनके काम और नाम पर 22 साल बाद भी जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताया है. हिमाचल में भी अभूतपूर्व नतीजे बीजेपी के पक्ष में आ रहे है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी के अभूतपूर्व नेतृत्व में ये नतीजे आये है. 19 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. गुजरात और हिमाचल के जनता को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने बड़ा निर्णय लिया है. वहीं बीजेपी के इस बड़ी जीत के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक और बड़ी हार हो गई है.

गुजरात-हिमाचल के नतीजों से छत्तीसगढ़ में दो बदलाव आएंगे.  2018-19 चुनावों में इसका असर होगा. अभी कर्नाटक के होने वाले चुनाव में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. अगले साल छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होना है. इन नतीजों का फायदा छत्तीसगढ़ को होगा. 2018 में हम राज्य में चौथी बार सरकार बनाने में सफल होंगे. सीधी लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच दिख रही है. हम मानते है कि छत्तीसगढ़ में त्रिकोणीय संघर्ष होगा, लेकिन फिर भी अंतिम लड़ाई बीजेपी- कांग्रेस के बीच ही होगा.

22 साल बाद भी सरकार बन रही है. सारे निगेटिव मामलों को कांग्रेस ने उठाया. जातिवाद का मुद्दा, किसानों का मुद्दा उसके बावजूद गुजरात की जनता ने बीजेपी को मैंडेड दिया है, ये बड़ी बात है. नेता प्रतिपक्ष के बयान पर सीएम ने कहा- ऐसे ही जीवन चलता रहेगा. एक वोट से भी सरकार बनती है तो बड़ी बात है. कांग्रेस की सीटें बढ़ने पर सीएम ने कहा- ठीक है यदि एक-एक कार सीट बढ़ती है तो ऐसे में उन्हें 50 साल लग जायेगा.