हेमंत शर्मा, इंदौर। भारतीय जनता पार्टी ने आज से इंदौर में ‘मेरा घर मोदी का घर’ अभियान की शुरुआत की है। जिसके तहत नगर अध्यक्ष की मौजूदगी में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने और पीएम मोदी पर एक बार फिर भरोसा जताने की अपील कर रहे हैं।

दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी हर एक स्तर पर अलग-अलग अभियान चला रही है। इसी कड़ी में आज से बीजेपी के द्वारा ‘मेरा घर मोदी का घर’ अभियान की शुरुआत इंदौर में की गई। जहां इंदौर की गुरु नानक कॉलोनी में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे के साथ मिलकर घर-घर जाकर लोगों से बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

‘कांग्रेस अपने झंडे से हटाएं भगवा रंग’… CM मोहन की Congress को दो टूक, कहा- वामपंथी सोच पर शर्म और हंसी भी आती है

‘प्रचंड बहुमत के साथ जीतेगी बीजेपी’

इस दौरान नगर अध्यक्ष ने मीडिया से चर्चा में कहां कि जिस तरीके से इस बार अबकी बार 400 बार के नारे के साथ भाजपा के द्वारा मैं भी हूं मोदी का परिवार अभियान चलाया जा रहा है, उसी कड़ी में इंदौर से मेरा घर मोदी का घर अभियान की शुरुआत की गई है। नगर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें यकीन है कि इंदौर में लोकसभा चुनाव में एक प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी को जीत मिलेगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H