रायपुर- बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल 7-9 जनवरी तक तीन दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं.  महामंत्री प्रवास कार्यक्रम के तहत उनका यह दौरा होगा. इस दौरे के दौरान संगठन महामंत्री ना केवल पार्टी के कामकाज की समीक्षा करेंगे, बल्कि मौजूदा हालात से भी वाकिफ होंगे. तय कार्यक्रम के मुताबिक रामलाल 7 जनवरी को रायपुर पहुंचेगे. पहले दिन आला नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक लेंगे. प्रकोष्ठों और विभागों की अलग से बैठक होगी. उनका एक बूथ, एक जिला और एक विधानसभा का दौरा भी होगा.

प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव है, लिहाजा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री का यह दौरा बेहद ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है. संगठन की नब्ज को दुरूस्त करने की कवायद के साथ छत्तीसगढ़ पहुंच रहे रामलाल चुनावी नजरिए से कुछ अहम टिप्स भी संगठन नेताओं को देंगे. कोशिश यह जानने की भी होगी कि आगामी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की मौजूदा स्थिति क्या है ? पार्टी के सामने चुनौतियां क्या हैं और उन चुनौतियों को साधने के लिए रणनीति क्या है ? तीन दिवसीय दौरे के दौरान मैराथन बैठक लेने के बाद तैयार रिपोर्ट हाईकमान को दी जाएगी.

संगठन के जुड़े सूत्र बताते हैं कि राष्ट्रीय महामंत्री इस प्रवास के दौरान ना केवल मिशन 2018 की चुनावी तैयारियों और संभावित नतीजों की समीक्षा करेंगे, बल्कि 2019 में केंद्र में मोदी सरकार बनाने में छत्तीसगढ़ की संभावित भूमिका पर भी उनकी नजर होगी. प्रदेश में 11 लोकसभा की सीटें हैं. फिलहाल की स्थिति में दस सीटें बीजेपी के पास और महज एक सीट कांग्रेस के पास है. कोशिश होगी कि मिशन 2018 के बहाने 2019 का ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया जाए.

हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरे पर आए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने  65 सीट जीतने का बड़ा लक्ष्य प्रदेश संगठन को दिया है. लिहाजा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री अपने प्रवास के दौरान 65 सीट जीतने के लिए संगठन की तैयारियां कितनी हैं, संगठन को निचले स्तर तक कैसे मजबूत किया जाए जैसे विषयों पर भी दिए गए कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा भी करेंगे.