रायपुर. छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर सियासत तेज है. सत्ताधारी भाजपा और कांग्रेस प्रदेश में हो रहे आपराधिक गतिविधियों के लिए एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं. भाजपा ने सूरजपुर हत्याकांड में NSUI नेता की गिरफ्तारी के बाद आज फिर एक बार सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्टर जारी कर कांग्रेस की पूर्ववर्ती भूपेश सरकार पर गुंडाराज के बीज बोने का आरोप लगाया है.

भाजपा की तरफ से जारी पोस्टर में छत्तीसगढ़ के दो आम आदमी न्यूज पेपर पढ़ते आपस में कानून व्यवस्था को लेकर बात करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं समाचार पत्र में कांग्रेस पार्टी के गुंडों पर साय सरकार के एक्शन की हेडलाइन लिखी नजर आ रही है. इस पोस्टर को जारी करते हुए भाजपा ने छत्तीसगढ़ी में लिखा है कि प्रदेश म अब नई चलय कांग्रेसी गुंडा मन के राज…काबर कि अपराधी मन ऊपर नकेल कसत हे विष्णु सरकार…

देखें भाजपा का ट्वीट: