नई दिल्ली। दिल्ली में नई आबकारी नीति के खिलाफ भाजपा लगातार दिल्ली सरकार को घेरने में लगी हुई है. इसी तर्ज पर बीजेपी की दिल्ली इकाई ने शुक्रवार को राजधानी में केजरीवाल सरकार को घेरा और नई आबकारी नीति पर सैकड़ों लोगों से रायशुमारी भी की. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कनॉट प्लेस व अन्य जगहों पर जाकर दिल्लीवासियों से मिलकर जनमत किया. उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं के साथ मिलकर दिल्ली को शराब की नगरी बनाने वाली केजरीवाल सरकार का विरोध आज 99 फीसदी दिल्लीवासी कर रहे हैं. जनता के सामने अरविंद केजरीवाल और उनकी गैंग को झुकना ही पड़ेगा.

निजी रंजिश को लेकर दिल्ली के शख्स की हत्या, नेपाल भागा संदिग्ध

 

बीजेपी का कहना है कि राजधानी में इन शराब के ठेकों से महिलाएं सुरक्षित महसूस नहीं करेंगी. प्रदेश बीजेपी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार द्वारा शराब के जरिए युवाओं को प्रोत्साहित कर उन्हें दिशाहीन बनाया जा रहा है. रिहायशी इलाकों, स्कूलों और धार्मिक स्थानों पर शराब की दुकानें खोल दिल्ली सरकार ने सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल बीजेपी ने दिल्ली के सभी वार्डों में मतपेटियां रखीं और लोगों से शराब व अन्य मुद्दों पर राय भी जानी, ताकि सरकार को घेरा जा सके. शुक्रवार को आदेश गुप्ता ने खुद कनॉट प्लेस पर लोगों से मिल उनकी राय जानी और मतपेटियों में एक पर्ची के माध्यम से डलवाई गई.

नई दिल्ली: जल निकायों के गायब होने को NHRC ने गंभीरता से लिया, दिल्ली सरकार और DDA को नोटिस जारी

 

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के तहत राजधानी को 32 जोन में बांटा गया है, जिसमें 849 शराब की दुकानें खोलने के लिए खुली निविदाओं के जरिए लाइसेंस दिए गए हैं. इनमें 564 दुकानों का संचालन शुरू हो चुका है. नई नीति के मुताबिक, एक जोन के प्रत्येक वार्ड में तीन-चार शराब की दुकान हो सकती हैं.