जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. ठीक 1 सप्ताह बाद आगामी सोमवार को चित्रकोट की जनता अपने मताधिकार का उपयोग करेगी. दंतेवाड़ा में पराजय के बाद भाजपा ने चित्रकोट चुनावी जंग में विजय पताका फहराने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के तमाम बड़े आला नेताओं ने मोर्चा सम्भाल लिया है और चुनाव प्रचार में कूद पडे़ हैं.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के नेतृत्व में आज तोकापाल में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बाईक रैली निकाली और तोकापाल बाजा़र में प्रचार कर सभा को संबोधित किया.

धरम कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता को धोखा देने वाली सरकार है. जिसने महज 9 महीने में छत्तीसगढ़ की भोली जनता पर 14 हजा़र करोड़ का कर्ज थोप दिया है. इस दौरान चुनाव प्रभारी नारायण चंदेल, सह प्रभारी केदार कश्यप, पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, पूर्व विधायक संतोष बाफना, शिवरतन शर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष बैदू राम कश्यप, श्रीनिवास राव मद्दी, राजेंद्र बाजपेयी, मनीष पारेख, जबीता मंडावी, दीप्ति पांडे, रोशन सिसोदिया, लक्ष्मी कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

वहीं मोर्चा खोलते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने आज बास्तानार व किलेपाल क्षेत्र के सुदूर संवेदनशील ग्रामों का दौरा किया, छोटी-छोटी सभाएं ली. ग्रामीण व कार्यकर्ताओं से मिले.

विक्रम उसेण्डी ने कहा कि चित्रकोट में भाजपा की जीत सुनिश्चित है. हमारे कार्यकर्ता संकल्पित है और जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है. जनता को धोखा देने वाली कांग्रेस सरकार को जनता चित्रकोट चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देगी. इस दौरान पूर्व मंत्री महेश गागडा़, वीरेन्द्र श्रीवास्तव,रामाश्रय सिंह,कोसाराम पोयाम,बुधराम करटम,राजपाल कसेर, नवल कुंजाम आदि सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे.