बंगलुरु. कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार में आज प्रधानमंत्री मोदी ने प्रचार की कमान संभाली. प्रधानमंत्री मोदी ने चामराजनगर की जनसभा में कहा कि कर्नाटक में बीजेपी की हवा नहीं आंधी चल रही है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. राहुल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा आप जिस भाषा में बोल सकते हैं, अंग्रेजी में बोल सकते हैं तो अंग्रेजी में, हिंदी में बोल सकते हैं तो हिंदी में या अपनी माता जी की भाषा में 15 मिनट यहां बोले और उस भाषण में पांच बार विश्‍वेश्‍वरय्या का नाम ले लें.’ पूरे कर्नाटक चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी 17 रैलियों को संबोधित करेंगे.

PM मोदी के संबोधन की खास बातें

  1. कांग्रेस अध्यक्ष परम पूज्य माताजी की बात तक नहीं मानते हैं
  2. आपकी माताजी ने कहा था कि 2009 तक देश के सभी घरों में बिजली पहुंचाएंगे, लेकिन आप चुप क्यों बैठे रहे.
  3. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पहले मजदूरों का मजाक उड़ाते थे, उनके बेइज्जती करते थे.
  4. राहुल गांधी ने मुझे चुनौती दी थी कि वह जब संसद में बोलेंगे तो मैं 15 मिनट वहां बैठ नहीं पाउंगा.
  5. राहुल ने सही कहा था, क्योंकि वो ‘नामदार’ हैं और हम ‘कामदार’ हैं और हम आपके सामने कैसे बैठ सकते हैं.