रायपुर। प्रदेश में बढ़ते अपराध पर 20 अक्टूबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा राजधानी में बड़ा प्रदर्शन करने के साथ गृह मंत्री निवास का घेराव करेगी. विरोध-प्रदर्शन और घेराव को लेकर रणनीति तैयार करने के साथ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने भाजयुमो की बैठक हुई.

बैठक के बाद श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से विफल रही है, छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. छत्तीसगढ़ को पहले एक शांति का टापू कहा जाता था, लेकिन प्रदेश में अब हत्याओं का दौर, बलात्कार की घटनाएं लगातार सामने आ रही है.

उन्होंने कहा कि पहले साल में छत्तीसगढ़ में 2500 बलात्कार की घटनाएं हुई है, दूसरे साल में 1500 बलात्कार की घटनाएं सामने आई है, जिनमें से 56% बच्चियां नाबालिग है. जयस्तंभ में व्यापारी की हत्या कर दी जाती है. भाजयुमो की सक्रियता को देख गृहमंत्री ने पत्रकार वार्ता बुलाई और सफाई देते हुए सारा दोष भाजपा पर मढ दिया, जिसे लेकर 20 अक्टूबर को भाजयुमो के द्वारा धरना प्रदर्शन करने के साथ गृहमंत्री के निवास का घेराव होगा.