रायपुर। सीडी कांड मामले को लेकर भाजयुमो ने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के बंगले के बाहर रविवार को उग्र प्रदर्शन किया. युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भूपेश के बंगले में जुते-चप्पलों की बौछार कर दी. इसके पहले युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर भूपेश का पुतला दहन करने के बाद सीधे भूपेश के बंगले पहुंचे. जहां उन्होंने बंगले के बाहर से ही जूतों चप्पलों की बौछार कर दी.

इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भूपेश के बंगले के बाहर खड़ी थी लेकिन पुलिस सिर्फ तमाशा देखते रही. हालांकि पुलिस ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को रोकने का भी प्रयास किया जिसमें उनके और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झूमाझटकी भी हुई.

युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भूपेश की गिरफ्तारी की मांग की है. मोर्चा ने कहा- भूपेश और कांग्रेस के कारनामों को घर घर तक पहुंचाएंगे. उन्होंने आरोप लगाया है कि ये लोग अश्लील सीडी बनाने वाले लोग हैं और विकास का काम करने वाले लोगों पर ऐसा आरोप लगाते हैं. युवामोर्चा ने मंत्री राजेश मूणत को बेदाग बताया है.

देखे वीडीयो

https://youtu.be/2wnB-f6JYdo