निशांत राजपूत, सिवनी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज कई जिलों के ताबड़तोड़ दौरे पर थे जहां उन्होंने क्षेत्र का दौरा करने के साथ कार्यकर्ताओं से भेंट की। साथ ही कई जगहों पर रोड शो कर जनसभा को संबोधित किया। इसी चुनावी दौरे के सिलसिले में वह सिवनी जिले के घंसौर में पहुंचे थे। इस दौरान एक हैरान कर देने वाला वाक्या हो गया। सीएम की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षाकर्मी ने भाजयुमो मंडल अध्यक्ष को मंच से उतार दिया।

बीजेपी में शामिल हुए नेता को गद्दार कहने पर CM मोहन का पलटवार: महाभारत के शिशुपाल से की Congress की तुलना, कहा- सुदर्शन चक्र चला कर जनता देगी जवाब

दरअसल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंडला से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के लिए सिवनी के घंसौर पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए मंच बनाया गया था जहां सभी नेता बारी-बारी से उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे। तभी घंसौर क्षेत्र के भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आदित्य तिवारी मंच पर सीएम के साथ सेल्फी लेने पहुंच गए। 

1500 से ज्यादा कांग्रेसियों ने ज्वाइन किया BJP: शिवराज बोले- खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे की तरह व्यवहार कर रहे दिग्विजय, राहुल-खड़गे के नेतृत्व को बताया दिशाहीन

भाजयुमो नेता मुख्यमंत्री के साथ सेल्फी लेने का प्रयास कर रहा था तभी उनकी सिक्योरिटी में मौजूद जवान ने उन्हें रोक दिया और हाथ पकड़कर मंच से नीचे उतार दिया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H