चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग। 15 वर्षो तक प्रदेश की सत्ता में काबिज रही भाजपा सत्ता से बाहर होते ही गुटबाज़ी की कई खबरें सामने आती दिखाई दी. प्रदेश के बड़े नेताओं के बाद आज दुर्ग जिला भाजयुमो में भी गुटबाजी दिखाई देने लगी है.

दरअसल प्रदेश के नवनियुक्त भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू का प्रथम आगमन आज दुर्ग जिले में था, लंबे समय के बाद भाजपा के किसी आयोजन को लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में उत्साह था शहर के खंभे पोस्टरों से भर गए तो फूल माला और बाजे गाजे के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वागत की तैयारियां थी. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष का कारवां दुर्ग जिले तक तो पहुंचा पर रायपुर नाका ब्रिज से पूर्व मंत्री पुत्र व उनके समर्थक उनका कार्यक्रम हाईजैक कर उन्हें अपने साथ भिलाई ले जा रहे थे. ऐसे में दोनों समर्थक आपस मे भिड़ गए.

जिसमें दुर्ग जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष दिनेश देवांगन और पूर्व मंत्री पुत्र के समर्थको के बीच एक कार्यक्रम को लेकर बीच सड़क पर ही झड़प हो गई. सूत्रों की माने तो दुर्ग जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष जैसे तैसे अपने को बचाते बगल हुए भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम की रुपरेखा बदलते देख दुर्ग जिला युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को अपनी मेहनत व उम्मीद पर पानी फेरते दिखा जिससे दोनों ही पक्ष आपस मे सिर फुटव्वल करने लगे.

प्रदेश के नवनियुक्त भाजयुमो अध्यक्ष जब इस विवाद के थमने का बाद जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे, तो गुस्से से आग बबूले कार्यकर्ताओं ने उनके वापस जाओ के नारे लगाकर भी स्वागत किया. विवाद की स्थिति देख भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से माफी मांगकर उन्हें शांत जरूर करा दिया, पर जिले के भीतर की गुटबाजी से वो भी वाकिफ हो गए और भविष्य में दुर्ग के कार्यक्रम को लेकर फूंक फूंक कर कदम रख सकते है.

बहरहाल इस मामले को लेकर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अब भले ही अपने बयान में वो इस विवाद को अपने आपस और परिवार की बात कहते हुए कन्नी काटने की कोशिश कर रहे है. वही भिलाई के कार्यकर्ता और पूर्व मंत्री के समर्थकों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया अब तक नही आई है.

भाजपा में गुटबाजी को लेकर प्रदेश नेतृत्व भले ही इनकार करता हो, पर सड़क पर हुए विवाद ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि भाजपा को सत्ता से दूर करने में इस गुटबाजी की भूमिका रही है, तो वही सत्ता पर काबिज कांग्रेस के पास एक बार फिर से अनुशासन का दम्भ भरने वाली भाजपा के लिये मुद्दा मिल गया है.