रायपुर। महासमुंद जिले में स्थित बारनवापारा अभियारण्य में 29 काले हिरणों की मौत के मामले में वन विभाग अब बचे हुए काले हिरणों के संरक्षण के लिए कार्य योजना तैयार कर रहा है. वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने विभाग को इसे लेकर निर्देश जारी किया है.

अकबर ने इतनी बड़ी तादाम में हुई हिरणों की मौत को लेकर कहा कि सभी का पोस्टमार्टम किया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद ही वास्तविकता पता चल पाएगी कि इनकी मौत किस वजह से हुई है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि एक माह के भीतर वन विभाग हिरणों की गिनती करवाएगा.

आपको बता दें बार अभयारण क्षेत्र में 29 हिरणों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मामले का खुलासा होने के साथ ही बिलाईगढ़ विधायक चन्द्रदेव राय ने बलौदाबाजार डीएफओ विश्लेश कुमार को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हटाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वनमंत्री मोहम्मद अकबर को पत्र लिखा था.