रायपुर. हर किसी की चाहत होती है कि घर में किसी खास त्योहार या बच्चों के जन्मदिन पर घर में ही केक बनाई जाए. लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाते, क्योंकि अकसर केक सिखाने वाले या बेकेरी में बनने वाली केक के बनाने के पीछे कुछ सिक्रेट होता है, जो इसे सिखाने वाला आपको कभी नहीं बताता.
बर्थडे पार्टी हो, मैरिज एनीवर्सरी या कोई जश्न लगभग यह बिना केक के पूरी नहीं होती. फिर हो भी कैसे, बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को केक बहुत ही पसंद होता है. कई बार तो बच्चे बाजार में मिलने वाले इस केक को बिना किसी वजह ही घर ले आते हैं, हालांकि कई वेजिटेरियन लोगों को अपने लिए अलग से केक तलाशना पड़ता है, जो कई बार नहीं मिल पाता. वहीं घर पर बनाने पर यह ठीक से नहीं बन पाता.लेकिन हम आज आपको बिना मैदा और बिना ओवन वाली केक बनाने की पूरी रैसेपी के बारे में बताएंगे वो भी उन सिक्रेट के साथ जो लोग आपसे छिपाते है.