मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के इन दिनों खाद की किल्लत से किसान कई समस्यायों से जूझ रहे हैं। इसी बीच टीकमगढ़ जिले में किसान जहां खाद के लिए परेशान हो रहे हैं तो वहीं खरगापुर में निजी खाद विक्रेताओं द्वारा उत्तर प्रदेश से खाद मंगाकर क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी की जा रही है।

एयर कनेक्टिविटी में भेदभाव का मामला: हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा- जबलपुर को देश के अन्य शहरों से जोड़ने क्या किया जा रहा 

दरअसल उत्तर प्रदेश के महरौनी से खरगापुर में लाया जा रहा यूरिया खाद के वाहन को खरगापुर तहसीलदार और थाना प्रभारी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक आईसर वाहन को जब्त किया है। बताया जा रहा है कि, यह पिकअप वाहन से अवैध तरीके 150 बोरी यूरिया खाद की खरगापुर के निजी खाद विक्रेता के पास आ रहा था। इसी बीच पिकअप वाहन को दुकान पर पहुंचने से पहले ही तहसीलदार और थाना प्रभारी की टीम ने रोक लिया।

ढाबे पर सजी थी शराब की महफिल… देर रात आम आदमी बनकर पहुंचे SP, मचा हड़कंप, लापरवाही मिलने पर TI और बीट प्रभारी को नोटिस

इसके बाद ड्राइवर से खाद संबंधित दस्तावेज मांगे, ड्राइवर द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए, जिसके बाद मौके पर पहुंची कृषि विभाग की एसडीओ ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ खरगापुर थाने में मामला दर्ज कराया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m