अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। खेती-किसानी के सीजन में व्यापारी खाद की कालाबाजारी में किस कदर लिप्त हैं, इसका नजारा बलौदाबाजार में देखने को मिला. कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग ने रसायनिक खाद का विक्रय करने वाले दुकानों में दबिश दी. अनियमितता पाये जाने पर 6 दुकानों को सील किया, वहीं 7 दुकानदारों को जारी नोटिस जारी किया गया है.

जिले में उर्वरक व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने कृषि आदान विक्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया. अनियमितता पाये जाने पर तत्काल कार्रवाई की गई. जिला स्तरीय निरीक्षण दल ने 6 दुकानों को सील करने के साथ 7 दुकानों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है. सील किए गए 6 दुकानों में से 3 दुकानों में 21 दिन के लिए और 3 दुकानों में 7 दिन के लिए खाद विक्रय प्रतिबंधित किया गया है. इसके साथ ही उर्वरक विक्रेताओं को चेतावनी के साथ समझाईश दी जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने पर उनके विरूद्ध उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत् कार्रवाई की जाएगी.