रायपुर- नोटबंदी के एक साल पूरा होने पर देश में जहां एक ओर भाजपा जश्न मना रही है वहीं विपक्षी दल कांग्रेस इसे काला दिवस करार देते हुए विरोध जता रही है. जश्न और विरोध के बीच एक दूसरे पर निशाना भी साधा जा रहा है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि काला दिवस मनाने वाले उन्हीं के पक्षधर हैं जो काला धन रखते हैं.

मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके कारनामे ही ऐसे ही है. यदि विरोध हो रहा है तो उनको बचाने के लिए जिनके पास अकूत संपत्ति थी. जिसे छिपाने गलत तरीके का इस्तेमाल किया जाता था. उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को घुन की तरह लगातार कमजोर करते जा रहे थे. उनके लिए पीड़ा का विषय हो सकता है. उनके लिए काला दिन हो सकता है. बाकी देश के 125 करोड़ जनता के लिए जनता के लिए आज शुभ दिन है. उत्सव का दिन है. देश इस निर्णय का स्वागत करता है.