इस स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है. स्मार्टवॉच की डिस्प्ले को 8H+ कॉर्निंग गोरिला ग्लास की सुरक्षा दी गई है. इसमें एक रोटेटिंग डिजिटल क्राउन बटन भी दिया गया है.

Tech News: टेक कंपनी ब्लैक शार्क ने अपनी एक नई स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है. इस वॉच का नाम Black Shark GS3 है. कंपनी ने इस वॉच को गोल एमोलेड डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ पेश किया है. कंपनी के मुताबिक यह घड़ी पानी में डूबने पर भी खराब नहीं होती है. आइए जानते है इस धाकड़ घड़ी की कीमत और स्पीसिफिकेशन के बारे में…

Black Shark GS3 Smartwatch Price

Black Shark GS3 स्मार्टवॉच की कीमत 499 युआन (लगभग 5,800 रुपये) बताई गई है. इसे JD.com से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है.

Black Shark GS3 स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस स्मार्टवॉच में 60Hz रिफ्रेश रेट वाली 1.43 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. डिस्प्ले 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस प्रदान करती है. स्मार्टवॉच की डिस्प्ले को 8H+ कॉर्निंग गोरिला ग्लास की सुरक्षा दी गई है. इसमें एक रोटेटिंग डिजिटल क्राउन बटन भी दिया गया है. (Tech News)

कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए गए हैं. वहीं बात करें हेल्थ फीचर्स की तो इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग के अलावा स्लीप मॉनिटरिंग फीचर भी दिया गया है. इसके अलावा इस वॉच में स्टेप काउंट करने, कैलोरी मापने और प्रशेर माप के लिए कॉम्प्रिहेंसिव डेटा लॉगिंग फीचर दिया गया है. इसमें दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि, सिंगल चार्ज में यह वॉच 21 दिनों तक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसके अलावा स्मार्टवॉच में डस्टप्रूफ और वॉटरप्रूफ के लिए 5ATM वॉटर रसिस्टेंस और IP69K रेटिंग मिली है. (Tech Gadgets)