बिलासपुर। रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में यात्री बस पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है वहीं 35 यात्री घायल हो गए है. घायलों को आस-पास के इलाकों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है जहां कईयों की हालत गंभीर होने की खबर है.

घटना सुबह 5ः30 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. इलाहाबाद से 70 यात्रियों को बिलासपुर लेकर आ रही स्लीपर बस पेन्ड्रा से केंदा के बीच बंजारी घाट में पलट गई. बताया जा रहा है कि गाड़ी की रफ्तार ज्यादा थी जिसकी वजह से ड्रायवर ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया.

हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई, हादसा इतना भयावह था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.  हादसा अल सुबह होने की वजह से घायलों को मदद महैया होने में वक्त लग गया. बताया जा रहा है कि वहां से गुजर रहे किसी यात्री ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और वहां मौजूद लोगों ने रेस्क्यू करते हुए घायल यात्रियों को बस से बाहर निकाला. सभी घायलों को पेंड्रा, गौरेला और सिम्स में भर्ती कराया गया है. जहां कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

वहीं इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के प्रति मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने घायलों और मृतकों के प्रति अपनी संवेदना दिखाते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होने डाक्टरों को और प्रशासन को घायलों के अच्छे इलाज के लिए निर्देश दिया है.

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9ygp5DBpGwo[/embedyt]